खबर जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरन कस्बे के चिरऊ तालाब का है। जहां ओरन कस्बे की रहने वाले ज्ञानबाबू पुत्र जयकिशोर शिवहरे उम्र करीब 12 वर्ष व ओरन कस्बे के सिपाही के पुरवा के रहने निशू यादव पुत्र जुगल किशोर यादव उम्र करीब 14 वर्ष यह करीब बुधवार की दोपहर तालाब पर नहाते समय दोनों गहरे पानी पर डूब गए। जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई। परिजन खोजते हुए तालाब के पास पहुंचे तो दोनों बच्चों के कपड़े रखे हुवे थे व साइकिल खड़ी थी। जब तालाब पर खोजने लगे तो दोनों बच्चों के शव बरामद हुए तभी परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं इस मौत की खबर सुनते ही दोनो बच्चों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट