
कौशिक नाग -कोलकाता वज्रपात से एक की मौत, दो घायल पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो महिलाएं घायल हो हुई हैं. ये महिलाएं एक स्कूल में मिड डे मील बना रही थीं, तभी बिजली की चपेट में आ गयीं. जानकारी के अनुसार, झाड़ग्राम जिले के सांकराइल थाना क्षेत्र के बरदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 47 वर्षीय ललित महतो की मौत हो गयी. ललित अपने खेत में हल चला रहे थे, तभी तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गये. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, दूसरी घटना सबंग ब्लॉक स्थित कालीदहचड़ा प्राथमिक विद्यालय में हुई. सुमित्रा कर और अर्चना कर नाम की दो महिलाएं स्कूल परिसर में मिड डे मील बना रही थीं, तभी तेज बारिश के साथ बिजली चमकी और वे घायल हो गयीं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.