
कृष्णा द्विवेदी ब्यूरो चीफ रीवा
फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के निलंबित होने के बाद डी ई ओ के प्रभार के लिए कई नाम चर्चा में थे।प्रभार पाने के लिए कई वरिष्ठ प्राचार्य अपने अपने स्तर पर प्रयासरत थे। जे पी जयसवाल,पी एल मिश्रा,वरुणेंद्र सिंह के साथ,राम लल्लू दीपांकर के नाम चर्चाओं में थे।लेकिन कलेक्टर ने इन सभी को किनारे करते हुए नवीन संवर्ग के विनय कुमार मिश्र को डी ई ओ का प्रभार सौंपने का आदेश जारी कर दिया।नियमित डी ई ओ के लिए चल रहे कई नाम
रीवा को शीघ्र ही स्थाई डी ई ओ मिल सकता है।जिसमें डॉ पी एल मिश्र,रामराज मिश्र,महेश तिवारी,राम लल्लू दीपांकर के नाम भोपाल में चल रहे हैं।वही विभाग की हो रही बदनामी और अराजकता की स्थिति से जिले को उबारने के लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।यदि ऐसा हुआ तो तेज तर्राट और ईमानदार अधिकारी डाइट सतना के प्राचार्य सच्चिदानंद पांडेय को रीवा डी ई ओ बनाकर जिले की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का दायित्व सौंपा जा सकता है।