धूमधाम के साथ निकली भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा।
जगह-जगह व्यापारियों ने रथ यात्रा का किया स्वागत।
सहारनपुर; जगन्नाथ का रथ यात्रा समिति के तत्वाधान में आज भगवान जगन्नाथ की यात्रा धूमधाम से निकल गई रथ यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत किया और 56 भोग भी अर्पण किए गए रथ यात्रा के कारण नगर में यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई जो घंटे में सुचारू हो सकी। आज भगत सिंह चौक से जगन्नाथ रथ यात्रा समिति के तत्वाधान में दोपहर बाद पूजा अर्चना के साथ भगवान श्री जगन्नाथ भगवान बलराम बहन सुभद्रा की रथ यात्रा आरंभ हुई। रथ यात्रा का शुभारंभ नगर विधायक राजीव गुंबर ने किया रथ यात्रा में सबसे आगे रणसिंघे यात्रा के आगमन का संकेत दे रहा था उनके पीछे ढोल नगाड़े चल रहे थे और नगर का प्रमुख बंद धार्मिक धुनों के साथ रथ के आगे सहारनपुर मेंयरअजय कुमार पूर्व एमपी राघव लखनपाल शर्मा पूर्व विधायक जगपाल भाजपा नेता राजकुमार सैनी नाथीराम सैनी पार्षद मयक गर्ग समाजसेवी मुकेश दीक्षित चल रहे थे वातावरण को भक्तिमय कर रहा था वहीं विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां सभी के लिए आकर्षण केंद्र बन रही थी इनके अलावा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के जय उद्घोष वातावरण को पूरी तरह भगवान जगन्नाथ की भक्ति से सराबोर कर रहे थे। इनके अलावा 62 फुट के ट्रेल पर भक्ति में भजन का गुणगान हो रहा था रथ यात्रा के अंत में भगवान जगन्नाथ के रथ के रस्से को खींचने के लिए श्रद्धालु पूरी तरह ललायित नजर आ रहे थे। रथ के आगे पीतांबर वस्त्र में महिला व पुरुष भगवान जगन्नाथ के भक्ति में लीन होकर नृत्य कर रहे थे जो सभी के लिए आकर्षण केंद्र बने हुए थे. रथ यात्रा भगत सिंह चौक से आरंभ होकर बाजार मोरगंज चौक फावारा बाजार शहीद गंज चौकी सराय नेहरू मार्केट श्री राम चौक भगत सिंह मार्ग से होते हुए जो घंटाघर पहुंचे जहां क्रेन के माध्यम से भगवान जगन्नाथ को 56 भोग अर्पित किए गए रथ यात्रा कोर्ट रोड पर पहुंची तो वहां भी भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर रथ यात्रा का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया जा रहा था। रथ यात्रा कोर्ट रोड दिल्ली रोड आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर पहुंचे जहां श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया। रथ यात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों में अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा का नेतृत्व समिति अध्यक्ष संजय करनवाल भारत करनावल रामी धवन प्रवेश धवन आदि ने किया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़