
नरेश सोनी
इंडियन टीवी ब्यूरो हजारीबाग
डुमरी विधायक जयराम महतो ने की मेधावी छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा, मिलेगा तीन माह का वजीफा
हजारीबाग/डुमरी /गिरिडीह): डुमरी विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयराम कुमार महतो ने अपने पूर्व वचन को निभाते हुए मैट्रिक एवं इंटर (Arts, Science, Commerce) के टॉप-10 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
विधायक ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मान/प्रोत्साहन स्वरूप तीन माह का वजीफा (75% वेतन) प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार वितरण 7 जुलाई 2025 को नावाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित एक समारोह के माध्यम से किया जाएगा।
मेधावी छात्रों की सूची:
मैट्रिक (10वीं): Sweety (480), Kumkum (478), Suraj (475), Balram (472), Khushbu (470), Laxmi (469), Tejaswi, Srishti (468), Barkha, Nitu (467)
इंटर (Arts): Priya (438), Anisha (437), Rani (432), Amjali (428), Sagar (427), Kriti (423), Priyanka (422), Ananya (420), Pushpa, Anjali (419), Ruksar (421 – विशेष श्रेणी)
इंटर (Science): Shubham (461), Abhisar (452), Anshu (447), Nishant (447), Vivek (446), Amy, Md. Oves (444), Sujit (442), Sakshi (441), Seema (438)
इंटर (Commerce): Divyanshi (450), Rani (438), Sneha (434), Suyata (424), Priyanshi (405), Kajal (395), Karishma (394), Riya (378), Sangita (377), Ritu (375)
दावा प्रस्तुत करने का अवसर: यदि किसी छात्र को लगता है कि उसके अंक इस सूची में दिए गए अंकों से अधिक हैं, तो वह नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबरों पर सूचना भेज सकता है: 📱 9955000143, 6206208887
विधायक का संदेश: विधायक जयराम महतो ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि डुमरी, नावाडीह एवं तिसरी प्रखंड के ऐसे सभी छात्र जो किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या महाविद्यालय से उत्तीर्ण हुए हैं, वे इस पुरस्कार के पात्र हैं। योग्य छात्र अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
📅 जारीकर्ता:
J.K. Mahato
दिनांक: 05/07/2025।