
रिपोर्टर सुनील शुक्ला
दमोह.आज जबेरा विधानसभा के मंडल सिंग्रामपुर में नवनिर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया व चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े के स्थानांतरण होने पर आयोजित विदाई समारोह में सम्मिलित हुआ.आने वाले समय इस चौकी को थाने के रुप विकसित किया जिसके लिए में निरंतर प्रयासरत हू.चौकी प्रभारी ने निरंतर ही इस चौकी के माध्यम से क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कशा रखा जिससे अपराधों में कमी हुई है.आपके द्वारा किए गए समाज के हितों में कार्यों की मैं प्रशंसा करता हूं और आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.इस अवसर पर दमोह एसपी
श्रुतकीर्ति सोमवंशी जी,एडिशनल एसपी श्री सुजीत सिंह भदौरिया जी,एसडीओपी देवीसींग,जबेरा थाना प्रभारी विकास चौहान,नोहटा थाना प्रभारी अभिषेक पटेल सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, सिंग्रामपुर मंडल अध्यक्ष मंदीप यादव,जबेरा मंडल अध्यक्ष बंटी दुबे,नोहटा मंडल अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,बनवार मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन, रानू नामदेव, खड्ग सिंह,ग्राम सरपंच प्रतिनिधि अजय सोनकर,मुलायम जैन, भागचंद यादव,अजय राय, गोलू साहू, संतोष अवस्थी, उजियार सिंह,कल्याण चौधरी, देवेंद्र पटेल,दिनेश साहू, भानु ठाकुर, विवेक शाह, ग्राम पंचायत सचिव राकेश सिंह सहित पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधि जनों की उपस्थिति रही.