गुना मोहर्रम 06 जुलाई 2025 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा आज शहर में मोहर्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, एसडीएम गुना श्रीमती शिवानी पांडे, प्र. मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री मंजुषा खत्री, तहसीलदार जी.एस. बैरवा, थाना प्रभारी कैंट अनूप भार्गव, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
आज कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम के दृष्टिगत बूढ़े बालाजी स्थित हुसैन टेकरी एवं सकतपुर तालाब की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लाइट, टैंट, कुर्सी सहित बारिश के मौसम को देखते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कन्याल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएं, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी मोहर्रम एवं अन्य प्रमुख पर्व-त्योहारों के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज गुना शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाले गये। त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने, सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गुना पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिला गुना से व्यूरो चिफ गोलू सेन की रिपोर्ट