गेंदा चौक स्थित कुणाल रेस्टोरेंट में 14 से 16 जुलाई तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल।
वूमेंस वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस के तत्वावधान में जिले में तीन दिवसीय हेयर एंड मेकअप मास्टर क्लास का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 14 जुलाई से 16 जुलाई तक सदर के गेंदा चौक स्थित कुणाल रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया, जहां देशभर से प्रसिद्ध ट्रेनर व विशेषज्ञ शामिल हुए।
प्रशिक्षण सत्र प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किए गए। संस्था की संचालिका एवं सेलिब्रिटी इवेंट ऑर्गनाइजर मेकअप आर्टिस्ट कल्पना यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर क्लास में बड़वानी से मशहूर हेयर ड्रेसर किशन श्रीवास और आकाश श्रीवास ने हेयर स्टाइलिंग व ट्रीटमेंट की बारीकियों की जानकारी प्रतिभागियों को दी। दोनों ही प्रशिक्षकों ने उभरते ब्यूटी प्रोफेशनल्स को इंडस्ट्री के ट्रेंड्स और तकनीकों से अवगत कराया।
इसके अलावा अंकुश गर्ग ने बोटोप्लैक्स और नैनो प्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट पर विशेष सत्र लिया, जिसमें उन्होंने इस आधुनिक हेयर ट्रीटमेंट के लाभ, प्रक्रिया व सावधानियों को विस्तार से समझाया।
वहीं, भोपाल की प्रख्यात मेकअप आर्टिस्ट मेघा राठौर ने प्रतिभागियों को मेकअप की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी और लाइव डेमो के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया।
इसमें आवाज दो हम जिंदा है ग्रुप के एडवोकेट रजा कुरैशी वा प्रेस क्लब PCWJ के जिला अध्यक्ष पत्रकार इरशाद खान सहित बाहर से आए हुए मेहमानों का सम्मान किया गया
इस तीन दिवसीय मास्टर क्लास को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया। आयोजन का उद्देश्य जिले की ब्यूटी प्रोफेशनल्स को राष्ट्रीय स्तर की जानकारी और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।