जनपद पीलीभीत
थाना पूरनपुर के अंतर्गत आने वाला गांव गुलड़हा के पास मुझा तराई रोड पर फिनो बैंक संचालक धर्मेंद्र यादव से लगभग ₹200055 की लूट के बाद पिता के मारी गोली।
नगदी लूट के बाद बदमाशों ने धर्मेंद्र यादव के पिता के मारी गोली जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, धर्मेंद्र यादव तराई रोड जंगल पार चूका मार्केट स्थित चलाते है अपनी फिनो बैंक पूरनपुर से लगभग ₹200055 की नगदी लेकर पिता के साथ आ रहे थे धर्मेंद्र यादव
सूचना मिलते ही पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी एएसपी व तमाम पुलिस बल के साथ पहुंचे मौका मुआयना करने।
जिला रिपोर्टर अवनीश कुमार