खबर नगर निगम से व्यापारीयो से जुड़ी हुई
व्यापारी अशोक खुराना के साथ निगम के प्रवर्तन दल के लोगों द्वारा की गई धक्का मुक्की विवाद में अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार से जांचोपरांत जांच की जानकारी लेने पंहुचे व्यापारी नेताओ से जिस प्रकार का दुर्व्यवहार हुआ निंदनीय व अशोभनीय रहा, वही धरने प्रदर्शन के बाद अचानक नगर मजिस्ट्रेट की उपस्तिथी में अपर नगर आयुक्त मृत्युंज कुमार ने दोधारी तलवार की तरह द्विअर्थी अंदाज़ में क्षमा मांगते हुए कहा वह कुछ अलग ही प्रकार का उद्बोधन रहा, यह न माफी थी न ही गलती का एहसास बस वही कहावत हुई तुम्हारी भी जय जय हमारी भी जय जय न तुम हारे न हम हारे
सहारनपुर: नगर निगम परिसर में दो दिन पूर्व व्यापारी अशोक खुराना के साथ प्रवर्तन दल के लोगो द्वारा की गई अभद्रता की जांच की जानकारी लेने पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक मनोचा के साथ अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार द्वारा की गई अभद्रता को लेकर निगम में धरना प्रदर्शन हुआ, मामला इतना बढ़ा की अपर नगर आयुक्त ने पुलिस बुलाने की बात कही वही विवेक मनोचा सैंकड़ो व्यपारियो के साथ धरने पर बैठ गए और देखते ही देखते बाजार बंद होने शुरू हो गए जिसके बाद मामले को तूल पकड़ता देख प्रसाशन ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम में नगर मजिस्ट्रेट के आने के पश्चात अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय कुमार में बाहर आ कर क्षमावाणी वर्व का उदाहरण देते हुए कहा कि गलती मेरे द्वारा हुई अथवा नही, मेरे किसी भी वक्तव्य से यदि किसी का दिल दुखा ही यो वह क्षमा मांगते है क्षमा मांगने से कोई छोटा या बड़ा नही हो जाता, इससे एक बात तो स्पष्ट है कि नाराजगी, धरना, प्रदर्शन ओर धमकी के बीच जिस प्रकार से प्रकरण का पटाक्षेप हुआ उससे तो फ़िल्म का गाना एक सबल उदाहरण है *तुम्हारी भी जय जय, हमारी भी जय जय न तुम हारे न हम हारे।
आलोक अग्रवाल
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़