आज दिनांक 28 अगस्त को जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधि सम्मेलन प्रयागराज के शिवगढ़ में हुआ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी रहे एवं सम्मेलन का प्रारंभ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष माननीय ज्ञान प्रकाश मौर्य जी एवं उनकी धर्मपत्नी सरिता मौर्य जी ने माननीय मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा जी को तिलक लगा कर एवं मुकुट भेंट कर प्रारंभ किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक एवं प्रभारी रहे माननीय अजीत प्रताप कुशवाहा जी
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी ने कहां की अगर अब भी हम नहीं जागेंगे तो हमारे वोट से फिर वह हमें 4 साल डंडे मारेगे ,हमें अपने वोट की अहमियत को समझना चाहिए क्योंकि इसी वोट से हमारा भविष्य और हमे अपना हक और अधिकार मिलेगा ,हमारी बहू बेटियां सुरक्षित रहेगी।इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि गण के रूप में माननीय इरफान निषाद राष्ट्रीय महासचिव जन अधिकार पार्टी ,माननीय प्रह्लाद मौर्य राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, माननीय हरपाल प्रजापति राष्ट्रीय सचिव जन अधिकार पार्टी ,माननीय हरीश चंद्र पाल राष्ट्र उदय पार्टी ,माननीय रमेश चंद्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी, माननीय पंकज मनु विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष युवा जन अधिकार पार्टी , माननीय चंद्रसेन पाल प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ जन अधिकार पार्टी, माननीय रानी सिंह प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ जन अधिकार पार्टी, माननीय लखन लाल चौधरी प्रदेश महासचिव जन अधिकार पार्टी एवं माननीय नसीम खान प्रदेश सचिव वाराणसी जन अधिकार पार्टी उपस्थित रहे. माननीय_बाबू_सिंह_कुशवाहा_जी
रिपोर्ट, सन्नी