करैत सर्प के डसने से विवाहिता की हालत गंभीर, सीएचसी में भर्ती
दुद्धी सोनभद्र।कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता को करैत सर्प ने डस लिया।जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनम देवी 27 पत्नी सूरज कुमार निवासी झारोकला ,शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे अपने घर में बर्तन संबंधित काम कर रही थी कि बर्तन उठाते समय विषैले सर्प करैत ने उन्हें बाएं हाथ में डस लिया ।
परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए सोनम देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की टीम ने मरीज की हालत को देखते हुए उचित इलाज शुरू कर दिया है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह