विंढमगंज क्षेत्र के दो गांव में चोरी की घटनाएं, गांव के ग्रामीण दहशत में
दुद्धी सोनभद्र।विंढमगंज क्षेत्र में बीती रात दो चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना बोम गांव की है, जहां अलाउद्दीन की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह जब अलाउद्दीन अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ था और दुकान के बाहर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि गुमटी में रखा लगभग 80% सामान गायब था।
वहीं दूसरी घटना में जाताजुआ गांव में संजय यादव के ट्रैक्टर से बैटरी चोरी हो गई। शुक्रवार की सुबह जब संजय यादव ट्रैक्टर के पास पहुंचे, तो देखा कि ट्रैक्टर में लगी बैटरी गायब थी। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा ।
उधर ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इन घटनाओं पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
ग्रामीण क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं से दहशत में है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह