सहारनपुर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय
कुलपति व कुलसचिव आवास के चारों तरफ भरा बारिश का पानी.
कुलपति को आवास से जाने के लिए लाया गया ट्रैक्टर.
विश्वविद्यालय में कुलपति आवास पर पंपिंग सेट लगाकर निकाला गया पानी…
पुवांरका। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में एक बार फिर बरसात का पानी भर गया। कुलपति आवास के चारों तरफ पानी जमा हो गया है। जलभराव से कुलपति वाई विमला को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बरसात ने विश्वविद्यालय में हुए विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी। कुलपति व कुलसचिव आवास के आसपास बरसात का पानी जमा होने से नवनिर्मित बिल्डिंग व सड़कों को नुकसान पहुंचने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। इससे पहले हुई बरसात व गत वर्ष भी इसी जगह पर जल भराव हुआ था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। वहीं पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा था।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़