आईटीसी मिशन सुनहरा कल और नगर निगम सहारनपुर की तरफ से वार्ड 57,
सराय मरदान अली, गली नंबर 7 में आयोजित मोहल्ला समिति की बैठक, स्वच्छता के प्रति एक सुंदर और ठोस कदम है। यह पहल केवल कचरा प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य की नींव रखती है।
इस बैठक में, कमेटी अध्यक्ष जी के नेतृत्व में, लोगों और विशेषकर महिलाओं को स्वच्छता का महत्व समझाने और उन्हें इस आंदोलन से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। महिलाओं की भागीदारी से यह सुनिश्चित होता है कि स्वच्छता की सीख घर-घर तक पहुंचे और हर परिवार इसे अपनी जिम्मेदारी समझे।
यह पहल दिखाती है कि जब समुदाय, सरकार और निजी संगठन मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यह सिर्फ एक मीटिंग नहीं, बल्कि एक बेहतर कल की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल इस बात का प्रमाण है कि स्वच्छता एक सामूहिक प्रयास है और इसकी सफलता हर नागरिक की भागीदारी पर निर्भर करती है।इस अभियान मेंआईटीसी मिशन सुनहरा कलकी टीम मेंबर् शुभम राधिका मोबिना फरहाना नगर निगम टीम मेंबर अब्दुल गफ्फार शेखर उनकी टीम मोहल्ला समिति ताजदार खान कमेटी सदस्य उपस्थित रहे रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़