पुर्तगाल में गूंजा भारत का नाम।।
ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन ,हिमाचल के आदर्श वर्मा ने बतौर पाथ लीडर16वें वर्ल्ड स्काउट मूट में किया देश का प्रतिनिधित्व।सोलन (हिमाचल प्रदेश) — भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के रोवर आदर्श वर्मा ने पुर्तगाल में आयोजित 16वें वर्ल्ड स्काउट मूट में बतौर पाथ लीडर भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 25 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक 100+ देशों के 11,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।गढ़खल गांव, तहसील कसौली, जिला सोलन के निवासी और शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्र आदर्श वर्मा ने तिरंगा गर्व से लहराते हुए भारत की संस्कृति और परंपरा को विश्व मंच पर प्रस्तुत किया।”यह सफ़र ज़िंदगी बदलने वाला अनुभव था”
पाथ लीडर के रूप में आदर्श वर्मा ने अपने ग्रुप के 50 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों का नेतृत्व किया। उन्होंने SDGs पर चर्चा, वॉटर स्पोर्ट्स, स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी, क्लाइमेट चेंज वर्कशॉप, और सॉइल मैनेजमेंट ट्रेनिंग जैसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की।इंटरनेशनल कल्चर नाइट में उन्होंने भारतीय संस्कृति की झलक और फूड प्लाज़ा में भारतीय व्यंजनों का स्वाद पेश कर विदेशी प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।आदर्श वर्मा का कहना है:”दुनिया के युवाओं से बातचीत करके समझ आया कि हमारी भाषाएँ और संस्कृतियाँ भले अलग हों, लेकिन सपने और चुनौतियाँ लगभग एक जैसी हैं। इस मूट ने मुझे नेतृत्व, टीमवर्क और वैश्विक दृष्टिकोण की नई दिशा दी।”भारत स्काउट्स एंड गाइड्स — युवाओं के लिए जीवन बदलने वाला मंचआदर्श वर्मा ने कहा —
“भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सिर्फ़ एक संगठन नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जो साहस, नेतृत्व, अनुशासन और सामाजिक ज़िम्मेदारी सिखाता है। यह युवाओं को किताबों के पन्नों से बाहर निकालकर असली ज़िंदगी के अनुभव देता है और उन्हें वैश्विक मंच पर खड़े होने का आत्मविश्वास प्रदान करता है।”
आदर्श वर्मा ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्य आयुक्त, शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं स्टाफ, स्काउटिंग के अपने मेंटर्स, दोस्तों और विशेष रूप से माता-पिता का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग और विश्वास ने उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की शक्ति दी।अनुभव से प्रेरित, अब प्रदेश के युवाओं के लिए काम करेंगे आदर्श
9 अगस्त को पुर्तगाल से लौटने के बाद आदर्श वर्मा ने संकल्प लिया है कि वे अपने अनुभव साझा कर हिमाचल के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय अवसरों के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ाएंगे।