चिचोली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के दिन यादवों का उमड़ेगा महां जन सैलाब धुमधाम से मनाने की तैयारी
बैतूल जिले के चिचोली तहसील में सर्व यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी जोरों पर सभी यादव समाज हर गांव गांव जाकर निमंत्रण तथा रैली निकालकर सभी माताओं बहनों बुजुर्गों युवा साथी बच्चे सभी को इस कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे हैं लगभग 20 से 25 हजार यादव एक रैली एक मंच पर उपस्थित होने की संभावना है झांकी संत सिंगाजी महाराज मंडाईघाट से बाजार चौक होते हुए आजाद ग्राम तक जाएगी झांकी वृंदावन मथुरा तथा अन्य राज्यों के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा यादव बैतूल जिले में है सभी यादव समाज एक जुट होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाएंगे तथा यादव समाज निस्वार्थ गांव गांव अपनी गाड़ी में डीजल खर्च करके कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मेहनत कर रहे हैं यादव समाज का नारा है जय यादव जय माधव और यादव समाज ने अन्य समाज को भी निमंत्रण दिया है और कार्यक्रम में आने को कहा है कार्यक्रम तो बहुत होते हैं लेकिन बात जब यादव समाज की आती है तो यादव का जलवा अलग ही नजर आता है यादव समाज सभी समाज को साथ लेकर चलने वाला समाज है यादव समाज में विशेष योगदान यादव महासभा जिला अध्यक्ष संतोष यादव बोरी एवं छोटू यादव चुना हजूरी आसाराम यादव गोधना राजेंद्र यादव चिरापाटला मोटू यादव जी चिचोली तुलसीराम यादव चिचोली शिव यादव बिघवा उमेश यादव चुनाहजुरी सेवक यादव गोधना अभिमन्यु यादव चुड़िया नेकराम यादव बिगवा भवानी यादव बोरी लखन यादव जीतूडाना मदन यादव चिचोली अशोक यादव जामली राजेंद्र प्रसाद यादव जामली कान्तीलाल यादव मलाजपुर भिकु यादव बोरी भुपेंद्र पटेल निवारी सुभाष पटेल चुडिया एवं सभी यादव समाज हरदा छिंदवाड़ा नवदापुरम खंडवा इंदौर उज्जैन बैतूल सभी यादव समाज का विशेष योगदान रहेगा यादव समाज ने सभी समाजसेवी बंधुओ से अपील की है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त के दिन चिचोली में मनाने की तैयारी चल रही है सभी कार्यक्रम में आए और कार्यक्रम को सफल बनाऐ