इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव केलादेवी करौली राजस्थान।
राजस्थान के जिला करौली में स्थित मंडरायल तहसील में आज दिनांक – 17/8/2025 को भारतीय बौद्ध महासभा की जिला शाखा – करौली के तत्वाधान में आमसभा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । भारतीय बौद्ध महासभा की कार्यकारिणी के वक्ताओं ने ऐसा समा बांधा कि बुद्ध के विज्ञानी मार्ग की ये आंधी अब नही रुकेगी और तथागत बुद्ध की करुणा और मैत्री के रंग में पूरा विश्व रंग जाएगा और करौली में दिनांक – 9 नवम्बर से 18 नवम्बर 25 तक होने वाले श्रामनेर प्रशिक्षण शिविर की तैयारी के लिए यह आमजन सभा सम्पन्न हुई थी , जिसमें सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए थे । सभी लोगों द्वारा प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने के लिए तन , मन और धन से मदद करने का प्रण किया था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूरणमल बौद्ध , विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सुमेध जग्रवाल एडवोकेट , जिला महासचिव लालपत बौद्ध , उपाध्यक्ष जयलाल बौद्ध, कोषाध्यक्ष दिनेश बौद्ध , संगठन सचिव राम लाल , रामरूप , गोपी बौद्ध , सुमेर बौद्ध , देवी सिंह एडवोकेट , अन्य विशिष्ट अतिथि दौलत राम , ज्वाला प्रसाद मीना शिवचरण मण्डरायल नगरपालिका चेयरमैन , गुलाबचंद , दिनेश , बत्ती लाल , सुरेंद्र सिंह सरदार सभा मे उपस्थित रहे । सभा की अध्यक्षता बाबू लाल द्वारा की गई । संचालन अमृत लाल छाबड़ा द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि पूरणमल बौद्ध द्वारा तथागत सम्यक सम्बुद्ध और बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण किया । इसके उपरांत भंते जी द्वारा वंदना की गई । वंदना के उपरांत कार्यक्रम सुचारू रूप से आरम्भ हुआ । गोपी लाल बौद्ध द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर अम्बेडकर के कार्यों पर , रामरूप द्वारा सामाजिक स्थिति पर , सुरेंद्र सिंह सरदार द्वारा समाज की वर्तमान स्थिति पर , रामलाल द्वारा शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रक्रिया पर , ज्वाला प्रसाद मीना द्वारा बुद्ध इतिहास पर , सुमेर द्वारा संस्कार प्रक्रिया पर , दौलत राम द्वारा राजनैतिक व्यवस्था पर , शिवचरण द्वारा समाज के शोषण पर , गुलाबचंद द्वारा आने वाले भविष्य की जागृति पर , लालपत द्वारा समाज की वर्तमान स्थिति पर , दिनेश द्वारा धर्मों की असलियत पर , सुमेध जग्रवाल द्वारा सृष्टि की उत्पत्ति , बुद्ध के विज्ञानी मार्ग , बहुजन राजाओं , बुद्ध धम्म के अंत और पुनः पूरी दुनिया को बौद्धमय कैसे बनाया जाय इत्यादि बिंदुओं पर और मुख्य अतिथि पूरणमल बौद्ध द्वारा देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला और सभा मे उपस्थित सैकड़ों सदस्यों द्वारा पूरे देश को तन मन और धन लगाकर बौद्धमय बनाने का संकल्प लिया और कार्यक्रम का समापन बाबूलाल द्वारा एक कहानी के माध्यम से किया आम सभा को सफल बनाने के लिए लालपत और रामलाल का सराहनीय योगदान रहा।