राजस्थान के करौली जिले में स्थित आस्था धाम
कैलादेवी में शुक्रवार को बारिश से खेतों में पानी भर गया और शुक्रवार दोपहर बाद कैलादेवी के पूरे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई जिससे नदी नालों में पानी की भारी आवक हुई। और बांधों की दो से ढाई फीट चादर चलना शुरू हो गए। और सुबह से ही उमस व जोर से गर्मी पड़ रही थी फिर अचानक से आसमान में घनघोर बादल छा गए और दोपहर बाद बरसाना शुरू कर दिया। बारिश से करसाई, मामचारी कल्याणी,राजोर,अतेवा खोहरी, कैलादेवी सहित परिक्षेत्र के गांव-ढाणियों में जमकर बारिश हुई । इससे सड़क पर भी पानी भर गया। सड़क भी दरिया नजर आने लगी तथा जमकर बारिश होने से कस्बे के काली सिल बांध की चादर दो से ढाई फीट चलना शुरू हो गया और अतेवा के कजलिया बांध की भी चादर चलती हुई देखी गई एवं खोहरी की पटपरे की नदी,वसई की नदी भी पूरे जोश से बहती हुई नजर आई।।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान।