श्रेष्ठीसंत समाधिस्थ आचार्य श्री एवं नवाचार श्री और ससंघ पर आपत्तिजनक अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में विद्यावंशी जैन सनातनी समाज में भारी आक्रोश
जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर । श्री दिगंबर जैन समाज विद्यावंशी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिसमें
संतोष कुमार पटना एवं उनके साथी निवासी वर्णी कॉलोनी सागर (मध्य प्रदेश )के द्वारा इस युग के जन-जन के महान संत समाधिस्थ आचार्य विद्यासागर महा मुनिराज एवं नव आचार्य श्री समय सागर महामुनिराज एवं सभी निर्यापक मुनि ,साध्वियों पर अशोभनीय टिप्पणी पिछले दिनों जिज्ञासा समाधान अशोकनगर कार्यक्रम में अशोभनीय टिप्पणी एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए खुले मंच से गुरुजनों के प्रति श्रमण संस्कृति पर कुठाराघात आविवेक पूर्ण वक्तव्य देकर साधु परंपरा का घोर अपमान किया साथ ही संपूर्ण जैन एवं जैनत्तर समाज की आस्था , गौरव, एवं मर्यादा पर आघात करने वाला अत्यंत निंदनीय कृत्य है एवं कार्यक्रम में हस्य मुद्रा मे बाचन करता संतोष जैन की कार्य प्रणाली से संपूर्ण श्रवण संस्कृति को गहरा आघात लगा है ।

उक्त कृत्य क्षमा योग नहीं है ललितपुर की जैन समाज एवं जैनत्तर समाज इसकी घोर निन्दा करती है ।
ऐसे अपराध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की मांग करते हैं जिससे भविष्य में साधु संतों का अपमान ना हो
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वीरांगनाएं भी अपने आप को नहीं रोक पायी श्रीमती सुमन जैन श्रीमती मधु जैन श्रीमती अलका जैन श्रीमती मीना जैन स्वाति जैन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद इमलिया , पूर्व अध्यक्ष अजित खजुरिया , कमलेश सराफ, जय कुमार महोली ,संतोष इमलिया , प्रेस क्ल क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष नवल सोनी सुधांशु शेखर हुंडेत, रामेश्वर मालवीय शुभम कौशिक भारत रिछारिया नगर अध्यक्ष राजू सेठ एरा रामराजा व्यायामसाला संजय सेन मांगू पहलवान नवनीत किलेदार
साहू समाज से संतोष साहू प्रिंस साहू मुकेशसाहू , वीर व्यायाम साला विजय पहलवान बसंत जैन सुबोध गोस्वामी आशीष जैन अजय रस्सी मनीष सडैया ,राजू सिंधी, राहुल गुप्ता राजेश दुबे शशीकांत दिक्षित राहुल सिंघई राजेंद्र मास्टर हिंदू जागरण मंच शैलेंद्र सिंह बुंदेला राहुल गुप्ता, राजाराम व्यायामशाला संजय सेन खुशी लाल कुशवाहा हनुमत हलवाई विजय प्रजापति दीपक साहू विजय कॉफी हाउस अजय तोमर राजकुमार कैप्टन डॉ संजीव कड़की एडवोकेट नीरज मोदी रूपनारायणविश्वकर्मा नितेश खरे देवेंद्र कैमरा रमाकांत साहू पर्वत अहिरवार अरुण जैनअनिल चौधरी
पंकज मोदी पूर्व पार्षद प्रदीप सतरबांस संभव सिंघई अरविंद नेता नीरज गोना ग्रहण जैन डैनी जैन आशीष सिलगन विनय जैन राजेंद्र मास्टर रितु सरदार राकेश कुशवाहा सुनील सैनी राजेंद्र सोनी राहुल सिंघई सुरेश बडेरा , रविंद्र दिवाकर , शैलेंद्र सिंघई , सुमित समैया, मंगू पहलवान राजेश कैलगबां सोनल सिंघई नीलू बिरधा , अभिषेक बैग नयन टिंकू बरघड़िया विनोद घी सौरभ चिगलुआ गजेंद्र मोदी मनोज चंडरू भागचंद पहलवान सुबोध श्रीवास्तव धनुकुमार जैन अनुपम सी ऐ अविनाश जैन सुधीर जैन संजय जैन सुधीर जैन मनीष मनपसंद विशाल सराफ , संजय जैन रिंकू , कृष्ण बिहारी स्वतंत्र इमलिया अमित इमलिया विपिन हिरावल नितेश सिंघई संजीव नायक उपाध्याय , नितिन अग्रवाल सानूबाबा भानु जैन प्रमाण सागर सेवा दल नयन रोड़ा जिनेंद्र जैन पंकज जैन महावीर कामरा चक्रेश जैन अवधेश नायक, मनीष जैन आशु जैन विपिन रोड़ा आशीष जैन संजीव खरे सुमित अग्रवाल संचित अग्रवाल शांत जैन ट्विंकल नेता पंकज टडैया अजय जैन सिंपल सिंघई, चंदू प्रेस , अरुण जैन , ट्विंकल नेता प्रियंम जैन सनमती गांधी प्रवीण जैन, विकास जैन अनुपम जैन अजय जैन उपस्थित थे
गुरु शिष्य परंपरा हुई तार तार
ललितपुर । आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज प्रभावना से प्रेरित होकर ग्राम ईश्वरवारा के जय कुमार ने 1980 में आचार्य श्री से छुल्लक दीक्षा प्राप्त कर गुरु के प्रति शिष्य रूप मे समर्पण किया 1982 में ऐलक दीक्षा लेकर आचार्य श्री को अपना गुरु बनाया और गुरु ने इन्हें अपने प्रिय शिष्य मानते हुए मुनि दीक्षा 1983 को प्रदान की ।
दयोदय गौशाला को बनाया तपोस्थली
आचार्य श्री ने 2018 में जब ललितपुर आये थे तव उन्होंने दयोदय गौशाला में पंचकल्याणक के दौरान 10 ब्रह्मचारियों को दीक्षा देकर इस गौशाला भूमि को तपोस्थली बना दिया।
तब से दयोदय गौशाला में प्रतिभास्थली सीबीएसई इंटर कॉलेज और हथकरघा प्रशिक्षण निरंतर दिया जा रहा है
ललितपुर से सुनील शर्मा की रिपोर्ट
——————————————————————————————————–