ससुराल आये युवक का तलाब मे उतराता हुआ मिला शव
परिजनो ने लगये हत्या के आरोप पुलिस जांच मे जुटी
नौगांव | शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहानिया के तालाब में 48 वर्षीय युवक का शव उतराता हुआ मिला जिसे देखकर गाँव में सनसनी फैल गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एफ एस एल की टीम ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के हवाले किया मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के ग्राम सदनी निवासी 48 वर्षीय करन सिंह पिता वीरसिंह बुंदेला चार दिन पूर्व अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल ग्राम सहानिया श्राद में आया हुआ था श्राद के बाद उसकी पत्नी मायेके में ही रुक गई करन अपने घर वापिस चला गया गुरुवार की शाम करन मोटरसाइकिल से अपने गाँव से अपनी पत्नी को लाने के लिए सहानिया आया और शुक्रवार की सुबह 8 बजे के लगभग म्रतक करन का शव तालाब में उतराते हुए मिला जिसकी सूचना परिजनों व ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिषेक चौवे नायाब तहसीलदार झाम सिंह व एफ एस एल की टीम ने जांच कर शव को तालाब से बाहर निकलवाया पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू की है
म्रत्क के परिजनों ने लगाये हत्या के आरोप
म्रतक के छोटे भाई संतोष सिंह ने म्रतक के ससुराल पक्क्ष पर आरोप लगाते हुए बताया की गुरुवार की शाम म्रत्क के साले छोटू राजा का फोन आया और उसने मेरे भाई को तुरंत सहानिया आने को कहा जंहा मेरे भाई और छोटू राजा का विवाद हुआ और छोटू राजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या करदी
इनका कहना है
युवक का शव तालाब में मिला है परिजनों के आधार पर मामले की जांच की जारही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी —–अभिषेक चौबे थाना प्रभारी नौगाँव
इंडियन टीवी न्यूज
उमंग शिवहरे, नौगांव