रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम जिले की तहसील डोलरिया के समीप ग्राम पतलाई के निवासी फौजी सौरभ सिंह राजपूत की 9 बी पुण्यतिथि पर नर्मदापुरम जिले की जनता आस पास के ग्रामवासियों ने दी श्रद्धांजलि
फौजी सौरभ सिंह के पिता श्रवण सिंह राजपूत ने बताया कि सौरभ सिंह को बचपन से ही भारतीय सेना में जाने का सपना था 10 साल की उम्र से ही सौरभ सिंह ने भारतीय सेना में जाने के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था,
सौरभी सिंह के मौसाजी कल्याण सिंह चंदेल और मामाजी दिग्विजय सिंह ने बताया कि सौरभ सिंह का जन्म 31 अगस्त 1989 में हुआ था, और भारतीय सेना (सीमा सुरक्षा बल) में भी सौरभ सिंह राजपूत ने 31 अगस्त 2009 में चयन हुआ था, सौरभ सिंह ने भारतीय सेना में 6/7 बर्ष सेवा देते हुए 31 अगस्त 2016 में शहीद हो गए थे। जिसके बाद सौरभ सिंह का प्रतीक शरीर विमान के माध्यम से नर्मदापुरम लाया गया था, नर्मदापुरम के राज घट पे सौरभ सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार पोल अमावस्या के दिन दिया गया थ,सौरभ सिंह राजपूत की माताजी ने बताया है कि मुझे गर्व है अपने शहीद बेटे पे और अब मेरा बड़ा पुत्र छत्रपाल सिंह राजपूत भारतीय सेना में सेवा दे रहा है, कल्याण सिंह चंदेल, पत्रकार अजय सिंह ठाकुर, श्रवण सिंह राजपूत, फौजी छत्रपाल सिंह राजपूत, विजय सिंह चंदेल, शुभ राजपूत सौरभ राजपूत, रमेश सिंह राजपूत, दिग्विजय सिंह राजपूत, फौजी सहदेव खमरिया,फौजी कन्हैया राजपूत, अभिषेक सिंह राजपूत, महाराष्ट्र अकोला बालपुर निवासी दौलत सिंह ठाकुर, यश ठाकुर, रोहित ठाकुर, शिवा राजपूत, संजय सिंह राजपूत, हर्ष ठाकुर, अनुज ठाकुर, समेत नर्मदापुरम जिले की की सैकड़ों जनता ने श्रद्धांजलि दी।