निवाली खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर ग्राम खड़ीखाम में सुबह तड़के एक कार में अचानक आग लग गई जिसकी सूचना रास्ते से गुजर रहे ट्रक चालक के द्वारा सुबह 5: 30 बजे के गलभग डायल 100 को दी जिसके बाद निवाली थाना टीम व निवाली नगर परिषद का दमकल वाहन मौके पर पहुँचा व आग पर काबू पाया घटना पानसेमल थाना क्षेत्र की होने से पानसेमल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के द्वारा बताया गया कि अल सुबह वाहन में आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया गया फिलहाल वाहन संबंधी कोई व्यक्ति अभी तक थाने पर नही आया है