*क्षेत्रीय विधायक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात जबेरा को नगर पंचायत बनाने की रखी मांग
जबेरा- क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने सोमवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर जबेरा विधानसभा की प्रमुख समस्याएं एवं मांग रखी। विधायक श्री सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने सबसे प्रमुख मांग जबेरा नगर को नगर पंचायत बनाने की मांग की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस संबंध में आश्वासन देते हुए इस पर विचार कर शीघ्र निराकरण की बात कही है ज्ञात हो जबेरा नगर को नगर पंचायत बनाने की मांग वर्षो से चली आ रही है किंतु शासन स्तर पर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई थी विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह जबेरा विधानसभा की प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर उनका निराकरण कराने प्रयासरत हैं।* ब्यूरो चीफ लखन ठाकुर,, रिपोर्टर सुनील पटेल; जिला दमोह मध्य प्रदेश*