
दमोह के उपचुनाव में सह और मात का खेल चलता रहा भारतीय जनता पार्टी ने आज का गेम दो दो से जीता
दमोह के उपचुनाव में सह और मात का खेल चलता रहा भारतीय जनता पार्टी ने आज का गेम दो दो से जीता
आज दमोह आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैली में काफी भीड़ देखी गई और कमलनाथ जी ने जनता से माफी मांगी कि मैंने आज से दो ढाई साल पहले आप से कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगी थी उसके लिए मैं माफी चाहता हूं कि आपने हमारी बात मान कर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया लेकिन उन्होंने पार्टी को धोखा देकर चले गए भीमराव अंबेडकर जी ने उपचुनाव की व्यवस्था अपने संविधान में बनाई थी किसी सांसद और विधायक की मृत्यु के बाद को लेकर उपचुनाव की व्यवस्था बनाई गई थी लेकिन उन्हें भी नहीं मालूम होगा कि ऐसे भी उपचुनाव कराए जाएंगे!
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मौजूदगी में भा जा पा छोड़ कर 2 ग्रामीण नेता ने आज कांग्रेश ज्वाइन की!
तो भा जा पा की ओर से
संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव भदौरिया के समकक्ष भाजपा की सदस्यता प्राप्त की
1- हुकम पटेल पिता श्री मानक लाल पटेल वर्तमान में लक्ष्मण कुटी मंडल अध्यक्ष
2-योगेश पटेल पिता श्री यमुना प्रसाद पटेल वर्तमान में किसान कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष
3-जितेंद्र पटेल पिता रामकुमार पटेल वर्तमान में कांग्रेश सेक्टर प्रभारी
4- जानकी पटेल पिता श्री शिवचरण पटेल वर्तमान में युवा कांग्रेस नेता
भाजपा ने भी नहले पर दहला मारते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सहित चार ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भा जा पा की शपथ दिलाई इसके साथ ही आज का खेल भा जा पा ने 2.2 से जीत हासिल की
कमल नाथ जी की आम सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन भारी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे जहां पर पहुंच कर उन्होंने अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश