*भाई राम अवतार यादव पंचायत से समिति सदस्य के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना ने की जनसभा* *बीजेपी उम्मीदवार भाई राम अवतार जी को भारी बहुमत से विजय बनाने की की अपील*
थानागाजी के निकट ग्राम सालेटा मेंआज माननीय हेम सिंह भड़ाना पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार ने ग्राम सालेटा में पंचायत समिति सदस्य श्री राम अवतार यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें पूर्व मंत्री जी ने कहां कि बी जे पी एक राष्ट्रीय पार्टी होने के साथ-साथ सबसे बड़े दल के रूप में देश में उभरी है। उन्होंने अपने पिछले कार्य काल में किए गए कार्य को गिना कर जनता से अंतर करने के साथ साथ भाई राम अवतार यादव को भारी बहुमत से चुनाव में जिता कर भेजने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवम समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए एक भी टिकट वितरण नहीं किया है जहां सामान्य वर्ग की सीट थी वहां पर एस टी वर्ग को टिकट दिया है जबकि क्षेत्रीय विधायक भी निर्दलीय हैं और जिन प्रत्याशीयो को टिकट दिया है वे सभी प्रत्याशी पूर्व में कांग्रेस कार्यकरता नहीं होते हुए वर्तमान विधायक जी के ही कार्यकर्त्ता है। जबकि हमने और हमारी पार्टी ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के बीजेपी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है।
*गजानंद शर्मा, स्टेट हैड, इंडियन न्यूज़, राजस्थान*