सहारनपुर। आगामी नवरात्रि पर्व के अवसर पर 22 सितंबर से 07 अक्टूबर 2025 तक माँ शाकुम्भरी देवी मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ़-सफ़ाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग स्थल, चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस व्यवस्था तथा भीड़-नियंत्रण को प्राथमिकता से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि माँ शाकुम्भरी देवी का यह मेला सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। ऐसे में यह सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन समय से सुनिश्चित करें।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने* सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और पैदल गश्त को बढ़ाया जाएगा ताकि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात की सुचारु व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन योजना तैयार कराई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।सहारनपुर
जिलाधिकारी महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण करते हुए मां शाकुंभरी देवी नवरात्रों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था का जायजा लिया गया स्टैंड की व्यवस्था और बढ़ा दी गई है ताकि श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े और बारिश के पानी की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहेगा ।
बाईट जिलाधिकारी सहारनपुर
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़