फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। वित्तीय अनियमितताओं के चलते अधिशासी अधिकारी पर नगर पंचायत निधि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए व्यापारी और भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत करके उनके द्वारा किए गए भुगतान की मजिस्ट्रेट जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे गए लिखित शिकायती पत्र में बताया है।करीब तीन महीने पहले तैनात किए गए अधिशाषी अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर टेंडर,खरीद फरोख्त के नाम पर लाखों का घोटाला कर चुके है। इतना ही नहीं नगर पंचायत कार्यालय के ऊपर बनाए गए अस्थाई आवास में बोर्ड बैठक में बगैर प्रस्ताव के ही सजावट के नाम पर लाखों रुपए निकलकर दुरुपयोग किया गया है। लाखों रुपए का दुरपयोग के बाबजूद ईओ आवास में एक दिन भी रुके नहीं है। बरेली मुख्यालय से ही आते है।आरोप आते भी 12 के बाद है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश के बाबजूद भी 10 से 12 तक कार्यालय में बैठाकर कभी जन सुनवाई नहीं करते है। कस्बा को 20 घंटे बिजली आपूर्ति होने के बाबजूद जेनरेटर में डीजल डालने के नाम पर लाखों रुपए निकाला गया है। ईओ के द्वारा चहेते ठेकदारों को टेंडर देकर मनमानी वसूली की जा रही है। बताया इनके द्वारा दिए गए टेंडर और कोटेशन का भौतिक सत्यापन कराने पर भुगतान में घोटाला निकलेगा। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया।लेकिन उनके द्वारा फोन पर बात नहीं की गई।बल्कि कॉल को काट दिया गया।
पवन पाण्डेय ITN National जिला संवाददाता बरेली