दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा के संदिग्ध हालात में लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने दुद्धी कोतवाली में अमवार गांव निवासी एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर बेटी को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है।
पीड़ित माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी 11 सितंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व अमवार तिराहे पर उनकी बेटी को उक्त युवक के साथ देखा गया था, जिसकी शिकायत उस समय युवक के परिजनों से भी की गई थी। उन्हें शक है कि उनकी नाबालिग पुत्री को उसी युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुद्धी पुलिस ने अमवार गांव निवासी विशाल पुत्र संजय के विरुद्ध अपराध संख्या 249/25 भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और साथ ही नाबालिग छात्रा की खोजबीन भी जारी है।
Mसोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह