प्रयागराज। मेजा तहसील स्थित आर.बी.एस. महाविद्यालय, मेजा खास में विगत 20 सितम्बर 2025 को भारत सरकार के शासी निकाय भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की शैक्षणिक शाखा नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM) के प्रतिनिधियों द्वारा “नारी शक्ति के लिए वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजेश मिश्र द्वारा सेबी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय सदैव अपने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहता है। नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ यहाँ निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण तथा व्यक्तित्व विकास कक्षाएँ भी संचालित की जाती हैं ताकि छात्र-छात्राएँ समाज में कुशल मानव संसाधन के रूप में योगदान दे सकें।
NISM के प्रशिक्षक श्री दुर्गेश शुक्ला ने महाविद्यालय की विभिन्न संकायों की लगभग 75 छात्राओं को वित्तीय साक्षरता से जुड़े अहम बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया। उन्होंने सुरक्षित निवेश के तरीके, निवेश में संभावित खतरे, निवेश की आवश्यकता तथा वित्तीय समावेशन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को यह भी बताया गया कि कैसे सही वित्तीय निर्णय लेकर वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
साइबर सुरक्षा के खंड में प्रशिक्षकों ने वर्तमान समय में बढ़ते साइबर फ्रॉड, वित्तीय धोखाधड़ी, फर्जी निवेश योजनाओं तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को लक्षित कर होने वाले अपराधों के खतरों के बारे में विस्तार से समझाया। छात्राओं को सतर्कता बरतने के व्यावहारिक तरीके भी बताए गए, जिससे वे ऑनलाइन लेनदेन और डिजिटल माध्यमों पर स्वयं को सुरक्षित रख सकें।
कार्यशाला से पूर्व सेबी प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम संयोजक श्री मितुज पांडे तथा सुश्री अनुष्का वर्मा द्वारा छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण एवं प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। वहीं प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत अंतिम परीक्षा भी आयोजित की गई। इस परीक्षा में सफल सभी छात्राओं को सेबी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जो भविष्य में उनके रोजगार अवसरों को बढ़ाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता श्रीमती माला जयसवाल, श्री आशीष कुमार एवं श्री राहुल मिश्रा ने कार्यशाला के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय शिक्षा संकाय के अध्यक्ष श्री सर्वेश त्रिपाठी ने सेबी टीम का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में निरंतर भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ. राजेश मिश्र ने यह भी घोषणा की कि आगामी माह में महाविद्यालय में पुनः सेबी के सहयोग से ऐसी ही कार्यशाला आयोजित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक छात्राएँ वित्तीय साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।