24 घंटे मे ही कर डाला चोरी का खुलासा
ट्यूबवलो से चोरी करने वाले एक चोर को किया गिरफ्तार स्टाटर भी भरामद
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर में अरशद अली पुत्र महमूद हसन निवासी ग्राम संभालकी गुर्जर थाना फतेहपुर में अपने खेत मे बने ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों के द्वारा स्टार्टर व कटआउट चोरी होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें फतेहपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जाँच शुरू कर दी थी जिसमें थाना अध्यक्ष विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस टीम के द्वारा मुकदमा उपरोक्त में जो नाम प्रकाश में आया था अनिल पुत्र सतीश निवासी ग्राम सभालकी गुर्जर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से चार स्टार्टर बरामद किए गए बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317/2 बी°एन°एस की वृद्धि की गई गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया सावन सैनी
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़