दृष्टि मिश्रा बनी तहसीलदार कोरांव, कई मामलों का किया निस्तारण
कोरांव, प्रयागराज। शासन की मंशा के अनुरूप तहसीलदार कोरांव विनय बरनवाल ने गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज हिन्दी माध्यम कोरांव प्रयागराज की छात्रा दृष्टि मिश्रा पुत्री एडवोकेट अनूप मिश्रा को एक दिन का तहसीलदार बनाया। दृष्टि मिश्रा ने तहसीलदार का कार्यभार संभालने के बाद कई मामलों की सुनवाई सुनी और निस्तारण किया। एक मामला जो कि गजाधरपुर का नाबालिक का और बैदवार कुशवाहा बस्ती की पैमाईश का भी हल किया। बताते चलें कि दृष्टि मिश्रा गोपाल विद्यालय इण्टर कॉलेज कोरांव प्रयागराज की कक्षा दसवीं की छात्रा है। वार्ता के दौरान उसने बताया कि बड़ी होकर मैं जज बनना चाहती है जिससे मेरे घर परिवार, स्कूल, और क्षेत्र का नाम रोशन हो और मैं लोगों के लिए न्याय कर सकूं। दृष्टि मिश्रा के बड़े पिता प्रभात मिश्रा, पिता एडवोकेट अनूप मिश्रा, माता ममता मिश्रा ने तहसीलदार कोरांव का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं खुश नसीब हूँ कि मेरी बेटी को इस तरह का अवसर मिला।
📝 हरिकेश मिश्रा इंडियन न्यूज़ टीवी तहसील रिपोर्टर