दुद्धी सोनभद्र। मिशन शक्ति 5.0 के तहत दुद्धी पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा महिला को परिजनों से मिलवाया।
बीते दिनों रात्रि में शिमला देवी पत्नी लालता, जो रामलीला देखने गई थीं, रास्ता भटककर महिला थाना दुद्धी पहुँचीं। मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही महिला की स्थिति देखते हुए पुलिस ने उनसे बातचीत की और काफी प्रयास के बाद उनका नाम व गांव की जानकारी मिली।
112 पर जानकारी देने वाली शांति देवी पत्नी रामनाथ की सूचना पर पुलिस ने तत्काल ग्राम प्रधान से संपर्क साधा। फोटो के माध्यम से पहचान की पुष्टि होने पर महिला को रात लगभग 9 बजे 112 टीम की मदद से सुरक्षित उनके परिवार को सौंप दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दुद्धी संतु सरोज महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहीं। स्थानीय लोगों ने दुद्धी पुलिस की संवेदनशील और जिम्मेदाराना पहल की सराहना की।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह