पुलिस ने ठगी हुए 20 हजार रूपये मूल खाते में वापस कराया
नन्दगोपाल पाण्डेय ब्यूरोचीफ सोनभद्र
सोनभद्र।जनपद में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ठगी के शिकार लोगों को न्याय दिलाने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवननाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पाण्डेय के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक घोरावल शिव प्रताप वर्मा के नेतृत्व में गठित साइबर सेल थाना घोरावल की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। बीते 4 सितम्बर को थाना घोरावल निवासी प्रीतम कुमार पुत्र कृपाशंकर निवासी वार्ड नम्बर 06 थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, के साथ हुए साइबर फ्रॉड में ठगे गए ₹20,000/- की धनराशि को पुलिस टीम द्वारा बैंकिंग व तकनीकी माध्यमों से रिफंड कराकर आवेदिका को वापस दिलाया गया। आवेदक विकास कुमार दूबे ने अपना धन पुनः प्राप्त होने पर घोरावल थाना की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। साथ ही कस्बा घोरावल निवासी प्रताप सिंह एवं लोहार सुकृत निवासी रोहित सिंह को उनके खोए हुए मोबाइल को भी थाना घोरावल पुलिस द्वारा बरामद कर साइबर टीम द्वारा सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा,हेड कॉन्स्टेबल मनीष सिंह,आरक्षी योगेश मिश्र,म0आरक्षी प्रतिभा पटेल शामिल रहे।