हरिकेश मिश्रा इंडियन न्यूज़ टीवी तहसील रिपोर्टर।
मेजा खास (प्रयागराज): मेजा खास की रामलीला में इस वर्ष ‘धनुष यज्ञ’ की लीला का मंचन अत्यंत रोचक और दिव्य रहा। गांव के ही समर्पित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत इस लीला ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कलाकारों का शानदार प्रदर्शन:
लीला के मुख्य आकर्षण रहे स्थानीय कलाकार, जिन्होंने अपने अभिनय से चरित्रों को जीवंत कर दिया। निर्देशक संजीव सिंह के मार्गदर्शन में मंचित इस लीला में वरिष्ठ कलाकार राधेश्याम चौरसिया ने अपनी कला का जौहर दिखाया।
मुख्य पात्रों की भूमिका:
राम के रूप में सुनील और लक्ष्मण के अभिनय में संजीव सिंह ने ओजस्वी प्रदर्शन किया।
सीता की भूमिका में धीरज मिश्रा ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पेट राजा और करोड़ पतियां के महत्वपूर्ण रोल्स में संरक्षक तौलन प्रसाद और लाल जी मिश्रा ने खूब मनोरंजन किया।
वीर रस का अद्भुत संगम:
वीर रस से भरे दृश्यों में साधुराजा बालेश्वर सिंह, दुष्टराजा पिंटू सिंह, लंकेश के अभिनय में सुधीर गुप्ता और बाणासुर का अभिनय कर रहे बीपी सिंह ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोड़ी राजा का अभिनय कर रहे शुद्ध आदिवासी और बन्दी जन की भूमिका में उप निर्देशक मनीष श्रीवास्तव ने भी अपनी छाप छोड़ी।
अन्य कलाकारों में मनोज शर्मा, उदयराज पाण्डेय, बब्लू शर्मा, अंकित शाहू, प्रदीप पाल आदि की उपस्थिति ने लीला को पूर्णता प्रदान की।
अतिथियों और आयोजकों की उपस्थिति:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगा प्रसाद मिश्र प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे। उनके साथ पूर्व प्रमुख जंगीलाल गुप्ता, do बब्लू सोनकर, समाज कल्याण अधिकारी सुशांत पाण्डेय, क्षेत्रपंचायत प्रतिनिधि अजय यादव, समाजसेवी पंकज मोदनवाल, दिनेश पटेल, महगू कन्नौजिया और पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता भी उपस्थित रहे। पदाधिकारी कमेटी के वालेंटियर और भारी संख्या में ग्रामवासी इस दिव्य मंचन के साक्षी बने।
आभार व्यक्त:
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह (बंटी) ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया। यह मंचन मेजा खास की सांस्कृतिक विरासत और ग्रामीण प्रतिभा का अद्भुत उदाहरण बन गया।