बिजली निगम के ठेकेदार ने घर में छुपा रखे थे 15लाख रुपए के सरकारी उपकरण जप्त
1 जयपुर डिस्कॉम के एएसपी के नेतृत्व में अलवर जयपुर और बानसूर के विजिलेंस थानों में मारा छापा
जयपुर विद्युत वितरण निगम की टीम ने बानसूर में बिजली निगम के एक ठेकेदार के घर से करीब 1500000 रुपए के सरकारी उपकरण जप्त किए हैं ठेकेदार के घर बिजली भी चोरी कर उपयोग ली जा रही थी निगम की टीम ने वीसीआर भर मौके पर ही ₹134000 का जुर्माना जमा करवाया सरकारी सामान की चोरी की शिकायत पर बिजली निगम के जयपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कई बिजली थानों की टीम ने करीब 4 घंटे तक कार्रवाई की जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता राजेंद्र मेहर ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के ग्राम कानूनगो वाली स्वामियार खोल आवास निवासी विद्युत ठेकेदार हरद्वारी स्वामी के घर पर छापा मारा गया उसके बारे में ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि ठेकेदार ने लाखों का सरकारी सामान चोरी कर अपने घर में रखा हुआ है इसके बाद जयपुर डिस्कॉम के एएसपी दिलीप सैनी अधिशासी अभियंता विजिलेंस जयपुर लोकेश जैन विजिलेंस थाना बहरोड अलवर जयपुर ग्रामीण व जयपुर सिटी की टीमें करीब 12:00 बजे ठेकेदार के घर पहुंची ठेकेदार के घर आश्रम रिपीट वायर और केबल v-cross सहित लगभग 1500000 रुपए के उपकरण बरामद हुए सामान को लेकर ठेकेदार के पास कोई अधिकार पत्र नहीं था सामान कहां से आया इसके बारे में भी वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका इसके बाद सामान को जप्त कर लिया गया यह सामान बहरोड़ उप भंडार में रखवाया जाएगा
वाहनों का काफिला देख गांव में मची खलबली
डिस्कॉम के अलवर बानसूर जयपुर सिटी में ग्रामीण क्षेत्र की टीमें करीब एक दर्जन वाहनों में पहुंची तो गांव में खलबली मच गई टीम ने घर में बिजली के मीटर और के बिल की जांच की तो पता चला कि ठेकेदार हरद्वारी लाल स्वामी अपने घर पर बिजली की चोरी भी कर रहा था विजिलेंस टीम ने मौके पर ही विचार भरी और ठेकेदार ने मौके पर ही ₹134000 जमा भी करा दिए गए
जयपुर क्षेत्र में लेता था बिजली निगम के ठेके
जयपुर डिस्कॉम के एसपी ने बताया कि ठेकेदार जयपुर डिवीजन में बिजली की लाइन आदि के कार्य तथा फिलहाल उसके पास कोई ठेका बकाया नहीं है इसके बावजूद उसके पास सरकारी सप्लाई के उपकरण मिले हैं मुख्यालय पर उच्च स्तर पर ठेकेदार की शिकायत हुई थी इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई ठेकेदार के कर आए हुए कामकाज की जांच भी की जा सकेगी गौरतलब है कि छापेमारी की कार्रवाई की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी स्थानीय टीम को भी ऐन वक्त पर सूचना दी गई थी ठेकेदार के कराए कार्यों में बड़ी धांधली भी उजागर होने की संभावना है
