ग्रामीणों ने बताया कि हवाई जहाज ने बार-बार गांव के ऊपर से उड़ान भरी। खुशीराम नामक ग्रामीण ने इस बात की पुष्टि की कि हवाई जहाज ने 20 से 30 चक्कर लगाए हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह किसी तकनीकी खराबी या अन्य कारण से हो सकता है।
देवतरिया गांव से अभिषेक यादव, सनी यादव, शिवम यादव और आदेश यादव ने इस घटना की जानकारी दी। नगला गिरधर से अश्वनी तिवारी, रामनरेश तिवारी, विमल तिवारी, अतुल तिवारी और खुशीराम सहित अन्य ग्रामीणों ने भी इसकी पुष्टि की