अलवर से ब्यूरो चीफ गजानंद शर्मा की रिपोर्ट :- अलवर कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने लगवाया वैक्सीन आज दिनभर पुलिस व होम गार्ड को लगेंगे वैक्सीन
आज अलवर कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने लगवाया टीका इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको 4 फरवरी को टीका लगवाना था लेकिन उनकी रिश्तेदारी में किसी का निधन होने के कारण बाहर जाना पड़ गया वैक्सीन ज्यादातर हेल्थ वर्कर ने लगवा ली है जिससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई कुछ एक लोगों को जरूर भूखे पेट वैक्सीन लगवाने के कारण चक्कर आने जैसे लक्षण रहे यह वैक्सीन के सामान्य लक्षण हैं कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी हम सब को सुरक्षित रखना है तो टीका लगवाना चाहिए सब को स्वेच्छा से टीका लगाया जाना चाहिए
आज पुलिसकर्मियों ने भी लगवाए वैक्सीन
आज कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया सहित पुलिसकर्मी में होमगार्डों को जिलेभर में वैक्सीन लगाई गई आरसीएच और डॉक्टर अरविंद गेट ने बताया कि 5 व 6 फरवरी को करीब 6000 से अधिक पुलिसकर्मी व होमगार्ड को वैक्सीन लगाई जाएगी
वैक्सीन का तीसरा चरण 7 से शुरू
आर सी एच ओ ने बताया कि 7 फरवरी से जिले में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा इस चरण में कोरोना महामारी के दौर में फ्रंट लाइन में रहकर कार्य करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं
