मिशन शक्ति व साइबर जागरूकता के संग ‘नारी सुरक्षा का नया पैग़ाम’
दयावती मॉडर्न इंटर कॉलेज में महिला व साइबर थाना का संयुक्त कार्यक्रम
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में, महिला थाना प्रभारी श्रीमती बबीता तोमर की अगुवाई में शनिवार को दयावती मॉडर्न इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज़-5.0 एवं राष्ट्रीय साइबर क्राइम जागरूकता माह के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति पुलिस एंटीरोमियो टीम, साइबर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्शिया कुरैशी, रिपोर्टिंग चौकी गागलहेड़ी प्रभारी उ0नि0 मोनिका यादव, तथा पुलिस कर्मी का0 रुक्मणि, वर्षा, रीता, राहुल, जगप्रवेश और कोमल शामिल रहे।
कॉलेज की छात्राओं ने रंगोली के ज़रिए महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को रंगों में पिरो दिया।
रचनात्मकता और जागरूकता का यह संगम देखकर उपस्थित जनसमूह ने छात्राओं की खूब सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला थाना प्रभारी श्रीमती बबीता तोमर ने कहा— “आज की नारी किसी से कम नहीं। शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर नारी ही सुरक्षित समाज की नींव है। मिशन शक्ति अभियान हर बालिका और महिला में आत्मविश्वास जगाने का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि यह अभियान केवल कानून की बात नहीं करता, बल्कि यह समाज में “सम्मान और समानता की रूह” फूँकने का प्रयास है।
एंटीरोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अर्शिया कुरैशी ने कहा “नारी के प्रति सम्मान ही असली तहज़ीब है। अगर समाज को तरक़्क़ी करनी है तो हर बेटी को हक़, हिम्मत और हिफ़ाज़त देना ज़रूरी है।” “मिशन शक्ति केवल पुलिस की मुहिम नहीं, बल्कि समाज की जिम्मेदारी है। जब हर नागरिक महिला सुरक्षा को अपना फ़र्ज़ समझेगा, तभी सच्चे अर्थों में ‘सुरक्षित नारी–सुरक्षित समाज’ का सपना पूरा होगा।”
कार्यक्रम के अंत में टीम द्वारा पंपलेट वितरित कर छात्राओं की समस्याएँ सुनी गईं और उन्हें डिजिटल रूप से सतर्क रहने का संदेश दिया गया। साथ ही महिलाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं से भी अवगत करते हुए महिला सुरक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी साझा की गई।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़