घनी बस्ती के बीच गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग, मची अफरातफरी; पुलिस ने जांच शुरू की
बदायूं के हजरतपुर कस्बे में शनिवार को सुबह गैस रिफिलिंग के दौरान एक कार में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आग से कार पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
कार बनी आग का गोला – फोटो
बदायूं के हजरतपुर कस्बा में शनिवार को गैस रिफिलिंग करते समय कार में आग लग गई। आग की लपटें उठीं तो भगदड़ मच गई। जैसे-तैसे लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घनी बस्ती में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी।
हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव चितरी के रहने वाले झब्बू लाल अपनी इको कार में गैस डलवाने को कस्बा हजरतपुर में शनिवार सुबह आए थे। गैस डालते समय अचानक कार में आग लग गई। चालक कार की आग बुझाने लिए प्रयास करता रहा लेकिन आग लपटों ने उसको पास तक नहीं जाने दिया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। जैसे तैसे आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक कार जल गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
कुछ दूरी पर था पेट्रोल पंप
जिस जगह पर कार में आग लगी वहां बस्ती के साथ ही पेट्रोल पंप भी है। आग की लपटें देख पेट्र्रोल पंप के कर्मचारी भी सतर्क हो गए और उन्होंने आग बुझाने के इंतजाम कर लिए। लेकिन गनीमत रही कि आग पंप तक नहीं पहुंची और लोगों ने उस पर काबू पा लिया। इसमें कार स्वामी का भारी नुकसान हो गया।
सिलिंडर फटा तो भाग निकले लोग
आग बुझा रहे लोग बाल-बाल बच गए। अचानक सिलिंडर फटा तो लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान झब्बू लाल भी बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेज थी कि बुझाने की हिम्मत ही कोई नहीं पा रहा था। फिर लोगों ने रेत, पानी डालकर आग बुझा ली लेकिन कार पूरी तरह से जल गई है।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार चल चुकी थी। कोई जनहानि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। अवैध रूप से गैस डालने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि यदि कहीं अवैध तरीके से गैस की रिफलिंग हो रही है तो यह गलत है। इसकी जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।