रिपोर्टर नरेश जाटव/कैलादेवी
करौली के कैलादेवी में सोमवार सुबह मौसम का मिजाज बदल गया। आधी रात से ही आसमान में घने काले बादल छाए रहे और सुबह से रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है। तापमान में गिरावट होने से सर्दी का असर बढ़ गया गया। सुबह के समय शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में हल्की ठंडक के साथ लोगों ने दिन की शुरुआत की एवं सड़क व बाजारों में लोग स्वेटर और जैकेट पहनकर निकलते नजर आए। बच्चों और बुजुर्गों में मौसम के प्रति उत्सुकता के साथ-साथ सदी का असर भी देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, करौली जिले में अगले 24 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।किसानों के लिए वरदान बनी यह बारिश जहां आमजन को ठंडक का एहसास दिला रही है, वहीं किसानों के लिए यह मौसम राहत लेकर अया है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह हल्की बारिश रबी सीजन की फसलों के लिए वरदान साबित होगी। मिट्टी में नमी बढ़ने से बुवाई की तैयारियां आसान होंगी और फसलों की शुरुआती वृद्धि पर सकारात्मक असर पड़ेगा।