रामगढ़ कस्बे के मिलकपुर के आर बी एस स्कूल के मैदान में हो रहे अलवर सांसद खेल उत्सव महोत्सव 2025.2026 में अलवर सांसद एवम केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं आल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट कल्याण चौबे तथा रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह पहुंचे और टीमों का हौंसला बढ़ाया और मंत्री महोदय ने सभी खेलो से जुड़े खिलाड़ियों से परिचय लिया मंत्री महोदय के आगमन पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने भव्य स्वागत किया
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी. पार्षद गगनदीप सिंह. सरपंच देवेंद्र दत्ता संटू . युवा नेता लाखन शर्मा. मनोज शर्मा. गोविंद सैनी. दिनेश यादव. विजय बीजू जैन नौगांवा. इंद्रजीत सिंह पाटा. बली कुमार. आदि भाजपा कार्यकर्ता ग्राम वासी मौजूद रहे.
रिपोर्ट अजय भारद्वाज अलवर राजस्थान