नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
खतियानी परिवार’ ने भ्रष्टाचार को बताया ‘नासूर’, भू-माफियाओं के खिलाफ संघर्ष जारी रखने का लिया संकल्प
पुराना धरना स्थल पर हुई बैठक, कोर्ट फीस में बढ़ोतरी से गरीब जनता के लिए न्याय मुश्किल होने पर जताया दुख
उत्तर टोला:खतियानी परिवार की एक महत्वपूर्ण बैठक आज (1 नवंबर 2025) को पुराना धरना स्थल के नज़दीक अशोक राम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि खतियानी परिवार लगातार भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करता आ रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है।
भ्रष्टाचार पर गंभीर चिंता: वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार ‘नासूर की तरह रगों में समा गया है’ और इसे केवल ‘चिकित्सीय सर्जरी’ के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है। खतियानी परिवार का उद्देश्य समाज को सद्मार्ग दिखाना और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करना है।
न्याय की राह हुई महंगी: खतियानी परिवार के सदस्यों ने वर्तमान सरकार पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब गरीब झारखंडी जनता भू-माफियाओं से पस्त हो जाती है, तो उनके पास एकमात्र सहारा न्यायालय का होता है। लेकिन न्यायालय के कोर्ट फीस में अत्यधिक बढ़ोतरी के कारण गरीब जनता दीवानी का मुकदमा नहीं कर पाती। इस स्थिति के कारण भू-माफियाओं की जीत पक्की हो जाती है और गरीब हार जाते हैं। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन भी इन्हीं माफियाओं का साथ देती है, क्योंकि भ्रष्टाचार की जड़ अंचल कार्यालय से ही पैदा होती है।
भू-माफिया अब कर रहे राजनीति:बैठक में यह चिंता भी व्यक्त की गई कि भू-माफिया अब इतनी अपार संपत्ति के मालिक हो गए हैं कि उन्होंने राजनीति में भी प्रवेश कर लिया है और खतियानियों का चहेता बनकर झारखंडियों को लूट रहे हैं।
खतियानी परिवार ने समाज को सतर्क करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई भू-माफियाओं के खिलाफ नहीं, बल्कि सत्य की है। महासचिव मोहम्मद हकीम ने बताया कि खतियानी परिवार ‘सत्यमेव जयते’ की सूक्ति के आलोक में अपना कार्यक्रम चला रहा है।
बैठक में उपस्थिति:बैठक में मो. हकीम (महासचिव), रामावतार भगत, विजय मिश्रा, मेघ न मेहता, मोहम्मद आशिक, प्रदीप प्रसाद मेहता, मोहम्मद मुस्तकीम, मो. बशीर, महेश विश्वकर्मा, सुरेश महतो, सुनीता कश्यप और अन्य सदस्य उपस्थित थे।