बांसी धाम मेला का निरीक्षण
प्रशासनिक अमले ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश
आगामी 5 नवंबर को लगने वाले ऐतिहासिक बांसी धाम मेले का आज प्रशासनिक अमले ने निरीक्षण किया साथ ही संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया । इसके अलावा ग्राम प्रधान भींम सिंह द्वारा कराए गए मेला के संबंध में कार्यों की सराहना की और कहा कि यूपी और बिहार के बॉर्डर पर मौजूद यह मेला हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बेहद आस्था का केंद्र है ।जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर स्नान व विधि विधान से पूजन अर्चन करते हैं ।
दिन के लगभग तीन बजे मेला में पहुंचे पडरौना के एसडीएम ऋषभ पुण्डीर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, पडरौना कोतवाली के इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह, बांसी चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार, यातायात प्रभारी आदि ने मेला स्थल का जायजा लिया और निरीक्षण के बाद श्रद्धालुओं के रुकने, नहाने, प्रकाश , यातायात, पानी, शौचालय समेत अन्य सुरक्षा व्यवस्था, मेले में लगाए गए झूले आदि की सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम प्रधान भीम सिंह द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि यूपी बिहार के बार्डर पर मौजूद यह ऐतिहासिक मेला हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बहुत ही आस्था का केंद्र है ऐसे में किसी भी प्रकार की मेले में कोताही नहीं होनी चाहिए । उन्हें सफाई कर्मियों से स्थल की साफ-सफाई का निर्देश दिया और कहा कि पूरी रात व पूरे दिन डटकर इस मेले में श्रद्धा भाव से काम करें । पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से चौकन्ना रहने का निर्देश दिया और कहा कि दिन-रात पूरी तरह से मुस्तैदी से ड्यूटी देंगे जिससे मेला में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके । Rajesh Maurya