सहारनपुर । पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन द्वारा पुलिस पेंशनरों के साथ एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में पुलिस पेंशनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य, पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं से अवगत होना तथा उनके कल्याण के लिए ठोस कदम उठाना रहा।
गोष्ठी के दौरान एसपी ग्रामीण सागर जैन ने सभी उपस्थित पेंशनरों से आत्मीयता के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की आज की सफलता में हमारे पूर्व साथियों का अमूल्य योगदान है। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी सेवा के दौरान कानून-व्यवस्था की मजबूती, जनता की सुरक्षा और समाज की शांति के लिए कार्य किया, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस दौरान पेंशनरों द्वारा पेंशन संबंधी समस्याएं, चिकित्सा सुविधा, आवास, और प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी कठिनाइयों की जानकारी साझा की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पेंशनरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे संवादात्मक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि वरिष्ठ पुलिसकर्मियों की समस्याएं समय रहते सुनी और सुलझाई जा सकें।
गोष्ठी के अंत में पेंशनरों ने इस पहल के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का आभार व्यक्त किया और इसे विभागीय पारिवारिक सौहार्द बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम बताया
।रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़