चेकिंग कर नियमो का उलंघन करने वालो के विरूद्ध की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही
➖➖➖➖➖➖➖➖
जनपद श्रावस्ती:- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0* के आदेशानुसार यातायात माह के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात श्री मो0 शमीम द्वारा *जनपद के थाना सोनवा क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले “प्रेम नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय” व नासिरगंज क्षेत्रान्तर्गत “सेठ प्रभूदास निरंजन कुमार मेमोरियल इण्टर कॉलेज नासिरगंज श्रावस्ती”* के समस्त छात्र-छात्राओं,शिक्षकों व विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सदैव सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने एवं मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने आदि यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों/जागरूकता संबंधी पम्पलेट्स वितरित कर उन्हे सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस दौरान विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रभारी यातायात द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नम्बर प्लेट वाले ट्रक, डम्पर आदि के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी तथा जनपद के विभिन्न चौराहो, तिराहों व स्थानीय बाजारों आदि मे आमजन को एकत्र कर यातायात के संबंध में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गयी|