पिंडवाड़ा क्षेत्र में मेसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित खनन परियोजना के निरस्तीकरण की मांग को लेकर काफी समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणजनों को आज माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी से मुलाकात कराई।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को बिना जानकारी दिए, उनकी खातेदारी भूमि में खनन हेतु कंपनी के पक्ष में कई निर्णय किए गए थे, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने यह भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों के साथ खड़ी है। किसी भी किसान की जमीन उसकी अनुमति के बिना कंपनी के पक्ष में अवाप्त नहीं की जाएगी तथा ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर साथ मे विधायक श्री समाराम जी गरासिया उपस्थित रहे राजस्थान_सरकार_जनहित_में
भजनलालशर्मापिंडवाड़ा
जनता_के_साथ@bjpbhajanlal @rajcmo @samaram_garasiya_mla147मीली जानकारी अनुसार ईडीयन टीवी न्यूज चैनल जालोर संवादाता जबरसिंह राज़ पुरोहित थांवला