दुद्धी सोनभद्र। जिले में महिला खेलों के इतिहास का स्वर्णिम पल बुधवार को टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान दुद्धी में देखने को मिला, जब सोनभद्र में पहली बार जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। फाइनल मैच में ओबरा टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी को शिकस्त देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक आयोजन से महिला खिलाड़ियों को पहली बार जिलेभर में अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह है।
फाइनल मुकाबले में ओबरा की खिलाड़ी रूबी ने तीन गोल और स्नेहा ने एक गोल दागे। दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने पूरे मैच के दौरान बेहतरीन खेल कौशल और खेल भावना का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत रेनुकूट की पूर्व चेयरमैन निशा सिंह ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने कहा, “महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। खेलों में सहभागिता न केवल शारीरिक विकास करती है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ाती है। मैं खिलाड़ियों से अपील करती हूं कि आगे बढ़कर जिले का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह, अनिल तिवारी, मुज्जबर अली, शहनाज खा, सुजीत तथा श्यामजी पाठक ने खिलाड़ियोें का उत्साहवर्धन किया और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट शिवशंकर प्रसाद ने किया।
बात दे कि यह आयोजन पूरे सोनभद्र जिले में अपने तरह का पहला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप था, जिसने दुद्धी सहित जिले के खेल इतिहास में एक नई शुरुआत की।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह