दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव निवासी रेनू कुमारी पुत्री मनोज सिंह गोंड़ ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रलोभन देने और छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेनू कुमारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि वह अनुसूचित जनजाति की गरीब लड़की है। उसके पिता मनोज सिंह विकलांग हैं और भूजा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां मेहनत-मजदूरी कर चार बेटियों और एक बेटे का पालन करती हैं। रेनू ने बताया कि गांव के बहादुर अली, नसीम उद्दीन, अजमत अली, रजिया पनिका और अमवार निवासी अब्दुल सुभान बार-बार उसके घर आते हैं और परिवार को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए धन, मकान व विवाह का लालच देते हैं।
पीड़िता के अनुसार, जब परिवार ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो आरोपियों ने उन्हें तरह-तरह से धमकाना शुरू कर दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। रेनू का कहना है कि वह भाऊराव देवरस डिग्री कॉलेज दुद्धी में पढ़ाई करती है, जहां जाते समय बहादुर अली, नसीम उद्दीन, अजमत अली और अब्दुल सुभान उसका पीछा करते हैं, छेड़खानी करते हैं और कार में बैठने के लिए दबाव डालते हैं।
रेनू ने यह भी बताया कि बहादुर अली गरीब और आदिवासी लोगों की जमीन खरीदकर बाहरी लोगों को बसाने का कार्य करता है और आर्थिक प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के एक संगठित गिरोह से जुड़ा है।
पीड़िता ने अपने आवेदन में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह