नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज नेशनल ब्यूरो हजारीबाग
बिहार में एनडीए की प्रचंड विजय पर विधायक कार्यालय में उमंग का माहौल
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली भारी एवं प्रचंड विजय पर को विधायक प्रदीप प्रसाद के कार्यालय में हर्ष, उत्साह और उल्लास का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सुबह से ही कार्यकर्ताओं, समर्थकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का विधायक कार्यालय में आगमन जारी रहा। सभी ने एनडीए के जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया।
माननीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास, स्थिरता और सुशासन को चुना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में नए युग की शुरुआत होने जा रही है। यह प्रचंड जनादेश जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है और एनडीए सरकार उन सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा कि यह विजय न केवल एनडीए के कार्यकर्ताओं की मेहनत का सम्मान है, बल्कि करोड़ों लोगों की आशाओं, अपेक्षाओं और विश्वास का प्रतीक भी है। विधायक ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, महिलाओं, युवाओं, किसान भाइयों, बुद्धिजीवियों एवं समाज के हर वर्ग का हृदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता का यह आशीर्वाद हमारी जवाबदेही और भी बढ़ाता है। हम दोनों राज्यों—बिहार और झारखंड—के विकासात्मक सहयोग, रोजगार अवसरों, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण योजनाओं को और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे।
विधायक कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सौहार्द, उत्साह और सहभागिता का संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने में निरंतर सक्रिय रहेंगे।